Android Phone से iPhone में ट्रांसफर कर सकते हैं स्मार्टफोन का सारा डेटा, जानें आसान तरीका

अगर आप भी iPhone से Android phone में डेटा ट्रांसफर करना चाहते है तो हमने यहां कुछ सिंपल स्टेप्स शेयर किए हैं जिसके जरिए आप ये काम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं|

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने iPhone को अपने PC से कनेक्ट करें। उसके बाद  अपने PC को अपने iPhone पर Photo और Video के लिए एक्सेस दें।

स्टेप 2: अब PC पर, Start Window को क्लिक करें और फिर Photo App पर जाएं ।

स्टेप 3: अब Import ऑप्शन पर जाएं और Conected Divece के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब उन Photo और Video को सिलेक्ट करें जिन्हें आप Import करना चाहते हैं ।

स्टेप 4 : इसके बाद आप अपने Android Phone को अपने PC से कनेक्ट करें| अब PC पर उस Folder को Open करें जहां आप अपने सभी Photo और Video को Save करके रखना चाहते हैं|

स्टेप 5: अब उन Photo और Video को सेलेक्ट करें जिन्हें आप Transfer करना चाहते हैं, फिर Right Click करके Copy ऑप्शन को चुनें।

स्टेप 6: अब आपको अपने PC पर My Computer Option > find your Android phone > Camera > DCIM folder > और Right Click करके Paste कर दीजिये।